-
Advertisement
Ashes 2023: उस्मान ख्वाजा के शतक ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी
एजबेस्टन। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 2023 (Ashes Series 2023) के पहले मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड (England) की पहली पारी में बनाए गए आठ विकेट पर 393 के जवाब में खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। इंग्लिश ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली। ख्वाजा का यह टेस्ट में 15वां शतक था। इसके साथ ही उस्मान बर्मिंघम के एजबेस्टन (Edgbastan) में बतौर ओपनर 26 साल बाद शतक लगाया है। आखिरी बार 1997 में मार्क टेलर ने एशेज में ही यह कारनामा किया था।
ऑस्ट्रेलिया अब इंग्लैंड से अब सिर्फ 82 रन ही पीछे है। ख्वाजा 126 और एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने छठे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 50 और कैमरन ग्रीन ने 38 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। डेविड वॉर्नर को स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया। टेस्ट क्रिकेट में यह 15वां मौका था जब ब्रॉड ने वॉर्नर का शिकार किया। वॉर्नर संयुक्त रूप से 5वें बल्लेबाज बने हैं जो किसी गेंदबाज के द्वारा सबसे अधिक बार आउट हुए हैं।
ब्रैडमैन को रूट ने छोड़ा पीछे
इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भी शतकीय पारी खेली। टेस्ट में उनका यह 30वां शतक था। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा। ब्रैडमैन के टेस्ट में 29 शतक है।
यह भी पढ़े:एशेज 2023: इंग्लैंड ने स्टंप्स से पहले पारी का ऐलान कर चौंकाया