- Advertisement -
देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक (Madan Kaushik) भी कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ गए हैं। कौशिक की कोविड-19 की ऐंटीजन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (Covid-19 positive) आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। फिलहाल कैबिनेट मंत्री की हालत स्थिर बताई जा रही है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के स्वस्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कौशिक को रविवार की देर शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इससे पहले, कौशिक कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण शनिवार से ही पूरी तरह आइसोलेशन में थे और रविवार को उनकी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, सरकार सूत्रों की मानें तो पीसीआर जांच रिपोर्ट सोमवार को आएगी लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर उन्होंने एम्स में भर्ती होने का निर्णय किया। बतौर रिपोर्ट कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पहले ही आइसोलेशन में थे। वे जनसमस्याएं सुनने के लिए एक कार्यक्रम में गए थे, जहां कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आने के बाद वे सेल्फ आइसोलेशन में थे।
अब उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक इससे पहले कैबिनेट मीटिंग में भी शरीक हुए हुए। इस बैठक में मंत्रियों और आलाधिकारियों को भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन में जाना पड़ सकता है। हालांकि कैबिनेट बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंस, मास्क, सैनिटाइजेशन और एहतियात से जुड़े सभी तरह के प्रोटोकाल का पालन किया गया था। मदन कौशिक ने मीडियाकर्मियों से भी बात की थी। ऐसे में उन सभी पत्रकारों से भी एहतियात बरतने को कहा गया है, जो प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए थे।
- Advertisement -