-
Advertisement
Uttarakhand: आज सामने आए कोरोना संक्रमण के 69 नए केस, कुल मामले 3230 हुए
देहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। उत्तराखंड सरकार के मुताबिक, मंगलवार शाम 7 बजे तक कोविड-19 के 69 नए केस मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3230 हो गई है। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से दो, चंपावत जिले से दो, देहरादून से 18, हरिद्वार से 7, नैनीताल जिले से 5 पौड़ी गढ़वाल जिले से तीन, पिथौरागढ़ जिले से 3, टिहरी गढ़वाल जिले से 01, उधम सिंह नगर जिले से 25 और उत्तरकाशी जिले से 3 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा 2621 पहुंचा
वहीं, 35 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा 2621 पहुंच चुका है। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 10, बागेश्वर से दो, चमोली जिले से एक, देहरादून जिले से पांच, हरिद्वार जिले से सात, नैनीताल जिले से तीन, पौड़ी गढ़वाल से एक, उधम सिंह नगर जिले से तीन और उत्तरकाशी जिले से 3 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। वर्तमान में 538 मामले एक्टिव हैं, जबकि 28 लोग राज्य से बाहर चले गए हैं। प्रदेशभर में अबतक 69926 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 5587 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में Corona से मंडी के व्यक्ति की मृत्यु, फौजी बेटे ने राष्ट्रपति से लगाई यह गुहार
75 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत
इधर, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिजनौर के नजीबाबाद निवासी एक 75 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई है। वह कोरोना संक्रमित थे और विगत 24 जून से अस्पताल में भर्ती थे। दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ एनएस खत्री ने बताया कि बुजुर्ग को सांस,बीपी और फेफड़ों संबंधी बीमारी थी। उन्हें आइसीयू में रखकर उपचार किया जा रहा था। उनकी तबीयत मैं सुधार नहीं हुआ सोमवार रात करीब 1:00 बजे उनका निधन हो गया। राज्य में 2621 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं जबकि कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 43 पहुंच गया है।