- Advertisement -
देहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। प्रदेश में आज 120 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक मामले 40 मामले ऊधमसिंहनगर, 35 देहरादून, 18 हरिद्वार, 13 नैनीताल, छह चंपावत, चार पौड़ी गढ़वाल, दो-दो बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल में सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 3537 हो गई है। वहीं आज हलद्वानी में गौजाजाली क्षेत्र के एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। मरीज टीबी समेत कई बीमारियों से ग्रसित था और उसका उपचार चल रहा था। राज्य में अब तक 47 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं, 68 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 2786 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 674 मामले एक्टिव हैं। इसके अलावा 30 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को लेकर बहुत सावधानी बरतें। विशेषज्ञों की राय है कि बरसात के सीजन में आद्रता बढ़ने से कोरोना वायरस की ग्रोथ बढ़ती है। उन्होंने कहा कि जरा सी भी लापरवाही कोरोना को घर में आने का निमंत्रण दे सकती है। सीएम प्रदेश पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बरसात का सीजन है। इसमें आद्रता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि अभी कोविड का कोई इलाज नहीं है। इससे बचाव का एक ही मंत्र है सावधानी। इसका कोई दोस्त है ना रिश्तेदार है। इसके लिए सब बराबर हैं।
- Advertisement -