-
Advertisement
Indian Army में महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए नौकरी, 14 साल रहेगी सर्विस
Indian Army JAG 2024: अगर आप भी भारतीय सेना (Indian Army) का हिस्सा बनना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय सेना ने जज एडवोकेट जनरल शाखा के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (Short Service Commission) के तहत महिला और पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो यहां आवेदन से संबंधित हर जानकारी दी गई है।
इंडियन आर्मी में लॉ ग्रेजुएट्स (Law graduates) के लिए वैकेंसी है। इन पदों पर पंजीकरण प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो गई है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कितने साल होगी नौकरी : नियमित सेना में पुरुष और महिला को 14 साल के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (short service commission) दिया जाएगा, यानी शुरुआती 10 साल की अवधि के लिए जिसे 4 साल की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है। पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 13 अगस्त तक दोपहर 3.00 बजे तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 10 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 5 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 5 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 27 वर्ष रखी गई है। यानी ऐसे उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 जनवरी 1998 से पहले और 1 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो।
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार का एलएलबी डिग्री (LLB degree) जिसमें स्नातक के बाद तीन साल का व्यावसायिक या 10+2 परीक्षा के बाद पांच साल का पाठ्यक्रम होना जरूरी है। इसमें 55% अंक हासिल करना भी जरूरी है। उम्मीदवारों के लिए पिछले वर्ष का CLAT PG स्कोर भी जरूरी है। उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया/राज्य के साथ एक वकील के रूप में पंजीकृत होना जरूरी है। उम्मीदवार बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से होना चाहिए।