- Advertisement -
देशभर में आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों का कोरोना वैक्सीनेशन ( corona vaccination) शुरू हो गया। हिमाचल प्रदेश में भी ओमिक्रोन के खतरे के बीच किशोरों के सुरक्षा चक्र को मजबूत करने के लिए अपनी भागीदारी निभा रहा है। किशोरों को स्कूलों में ही वैक्सीन ( Vaccine) लगाई जा रही है। वैक्सीन लगवाने के लिए छात्र सुबह ही स्कूलों ( schools)में पहुंच गए हैं और लाइन लगा कर वैक्सीन लगवा रहे हैं। 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए प्रदेश के स्कूलों में 687 वैक्सीनेशन सेंटर( vaccination center) स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए अलग से स्थापित सेंटर में वैक्सीन दी जा रही है।
जाहिर प्रदेश में 15 से 18 वर्ष की आयु के करीब पांच लाख किशोर हैं, जिन्हें कोविड वैक्सीन(covid vaccine) लगाई जानी है। वैक्सीन की पहली डोज और दूसरी डोज देने में हिमाचल के पहले स्थान पर आने के बाद अब किशोरों को भी वैक्सीन देने में पहले नंबर पर आने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए बिलासपुर जिला में 21, चंबा में 48, हमीरपुर 26, कांगड़ा में 171, किन्नौर में 02, कुल्लू 91, लाहुल स्पीति में 07, मंडी 96, शिमला 84, सिरमौर 63, सोलन 34, ऊना में 44 सेंटर में वैक्सीन लगाई जा रही है। उधर शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में बेशक छुट्टियां हैं लेकिन छात्रों को वैक्सीनेशन के लिए स्कूल बुलाया गया है। जाहिर है पहली जनवरी यानी नए साल से वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। इतना ही नहीं छात्र मौके पर भी पंजीकरण करवा सकते हैं।
- Advertisement -