-
Advertisement
हिमाचल में आग ने रोके वंदे भारत ट्रेन के पहिये, 1 घंटा 10 मिनट देरी से चली ट्रेन
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में आग ने वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के पहिये रोक दिए। जिसके चलते यह ट्रेन करीब एक घंटा 10 मिनट देरी से ऊना पहुंची। हालांकि यह ट्रेन अंब अंदोरा से निर्धारित समय 1 बजे निकल पड़ी थी, लेकिन अगले रेलवे स्टेशन चुरूडू के पास ही ट्रैक के साथ उगी झाड़ियों में भीषण आग (Fire) लगने के कारण वंदे भारत को रोकना पड़ा। बता दें कि ऊना स्थित अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में आग लग गई थी। रेलवे ट्रैक के पास हुई आगजनी के चलते दोपहर को 1:00 बजे चलने वाली वंदे भारत ट्रेन एक घंटा 10 मिनट की देरी से 2:10 बजे अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई और जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन पर देरी से पहुंची। गनीमत यह रही कि आगजनी में किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल मंडी जिला में पेड़ पर रखे घास में लगी आग, गौशाला और कार भी चपेट में आई
इससे पहले आगजनी की सूचना मिलने के बाद अंब फायर ब्रिगेड की टीम (Amb Fire Brigade Team) ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के पूरी तरह शांत हो जाने के बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया। वहीं, आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है। बता दें कि कुछ समय पूर्व जिला मुख्यालय ऊना के पास वंदे भारत ट्रेन पर कुछ प्रवासी बच्चों द्वारा पत्थरबाजी करने का मामला सामने आया था। जिसमें ट्रेन के कुछ शीशों को नुकसान पहुंचा था।