- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में एक वाहन में आग लग गई। यह आग हमीरपुर के माइक्रोवेब स्टेशन हीरानगर के पास बीएसएनएल स्थित कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ी में लगी। इस आग ने पास ही खड़ी एक स्कूटी (Scooty) को भी अपनी चपेट में ले लिया। अग्निकांड में गाड़ी और स्कूटी पूरी तरह जल गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह गाड़ी बीएसएनएल के अधिकारियों के पास थी और बीएसएनएल के चालक प्रवीण कुमार इस गाड़ी पर ड्यूटी (Duty) देते हैं। गाड़ी में आग दोपहर 12 बजे के करीब लगी।
स्कूटी प्रवीण कुमार की ही बताई जा रही हैं, क्योंकि वह गाड़ी पर ड्यूटी करने के लिए स्कूटी पर आते थे। इस अग्निकांड में बीएसएनएल (BSNL) की गाड़ी नंबर (एचपी 22 बी 0141) जल गई। आग की घटना की जानकारी मिलने के बाद बीएसएनएल अधिकारी राजिंद्र धीमान मौके पर पहुंचे और आग की घटना के सभी पहलुओं का पता लगाने में जुट गए। बीएसएनएल की ओर से आग (Fire) से गाड़ी के जलने की शिकायत पुलिस थाना हमीरपुर में दर्ज करवाई गई है। सदर थाना पुलिस टीम भी गाड़ी में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
- Advertisement -