-
Advertisement
नहीं रहीं बालिका वधू की दादी, कार्डियक अरेस्ट से गई जान
बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और झटका लगा है। बालिका वधू (Balika Vadhu) की दादी कहलाने वाली दिग्गज एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी की निधन (Passed Away) हो गया है। कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका 75 साल की उम्र में निधन हुआ। उनके मैनेजर ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है। तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं सुरेखा सिकरी का निधन आज सुबह हुआ है। जब से सुरेखा को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) हुआ था उसके बाद से वो स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रही थीं। उनके परिवार के सभी सदस्य इस वक्त उनके पास मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: नसीरुद्वीन शाह बोले-दिलीप कुमार महान एक्टर थे,लेकिन हिंदी सिनेमा के लिए कुछ नहीं किया
सुरेखा फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों (Veteran Actress) में से एक थीं। नई दिल्ली में जन्मीं सुरेखा ने उत्तर प्रदेश के अल्मोड़ा और उत्तराखंड के नैनीताल में अपनी जिंदगी गुजारी। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी और उसके बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग सीखी। करियर की शुरुआत वर्ष 1978 में फिल्म किस्सा कुर्सी का से की थी। इसके बाद कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया। सुरेखा ने टीवी सीरियल (TV serial) बालिका वधु में दादी का रोल निभाया था ये किरदार लोगों के बीच इतना फेमस हुआ कि सुरेखा को लोग दादी सा के नाम से पहचानने लगे। अब वो हमारे बीच नहीं रही।