- Advertisement -
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar)अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया। लेकिन इस सबके बीच बॉलीवुड अभिनेता (Naseeruddin Shah) नसीरुद्वीन शाह ने दिलीप कुमार पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा है कि उन्होंने हिंदी सिनेमा (Hindi cinema) के लिए कुछ नहीं किया। इसके साथ ये भी कहा है कि नए कलाकारों को आगे बढ़ाने में भी योगदान नहीं दिया। नसीरूद्वीन शााह ने ये बाते अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपे एक लेख में कही हैं।
लेख में उन्होंने दिलीप कुमार को एक बेहतरीन कलाकार तो बताया लेकिन साथ में यह भी कहा है कि उन्होंने हिंदी सिनेमा और नए कलाकारों के लिए कुछ नहीं किया। नसीरुद्दीन शाह ने अपने लेख में लिखा है कि दिलीप कुमार एक बड़े स्टार होने के बावजूद हिंदी सिनेमा या नए कलाकारों को आगे बढ़ाने में खास योगदान नहीं दिया। साथ ही ये भी लिखा है कि दिलीप कुमार नकली नाटकीयता के साथ अभिनय के मानदंडों का पालन नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि दिलीप कुमार के स्टाइल को बाद के कलाकारों (Artists) ने फॉलो करने की कोशिश की,लेकिन वह नकल जैसा ही दिखता था। इसी लेख में कहा गया है कि दिलीप कुमार ने अभिनय के अलावा कुछ नहीं किया और वह सामाजिक कामों में ज्यादा शामिल हुआ करते थे। याद रहे कि दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में बीती सात जुलाई को निधन हो गया था।
- Advertisement -