-
Advertisement
मेनका गांधी की टिप्पणी पर भड़के पशु चिकित्सक, काले बिल्ले लगाकर किया प्रदर्शन
पालमपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेत्री मेनका गांधी की पशुपालन व्यवसाय से जुड़े लोगों और पशु चिकित्सकों के खिलाफ की टिप्पणी पर पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान अध्यापक संघ पालमपुर (Palampur) हिमाचल भड़क गया है। संघ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी द्वारा पशुपालन व्यवसाय (animal husbandry business) और पशु चिकित्सकों से संबंधित टिप्पणी का खंडन किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में गुंडागर्दी का नंगा नाच- लाइव वीडियो में दिखा रेस्टोरेंट संचालक का हाल
संघ का कहना है कि सोशल मीडिया पर उपलब्ध आडियो क्लीप में मेनका गांधी (Maneka Gandhi) बार बार अभद्र भाषा में पशु चिकित्सकों को धमका रही हैं और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रही हैं। यह पशु चिकित्सकों बल्कि संसदीय कार्यप्रणाली के लिए शर्मनाक है। भारतीय पशु चिकित्सा संघ के आह्वान पर आज संस्थान के पशु चिकित्सकों ने काले बिल्ले (Black Badges) लगाकर प्रर्दशन (Protest) किया। निंदनीय टिप्पणी के खिलाफ पूर्व मंत्री मेनका गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…