-
Advertisement
महंगाई के इस दौर में एक लीटर में 38 किलोमीटर का माइलेज-आप भी जान लें
डीजल (Diesel)की बढ़ती कीमतों के बीच आपके लिए एक सुकून देने वाली खबर सामने आ रही है। कारण इसका ये नहीं कि सरकार डीजल के दाम घटाने जा रही है,बल्कि केरल के एक पशु चिकित्सक ने मुर्गे के अपशिष्ट से बायोडीजल बनाने का पेटेंट (Patent) हासिल कर लिया है। जॉन अब्राहम (John Abraham) नाम के इस पशु चिकित्सक को इसके लिए सात साल लगे। ये बायोडीजल (Biodiesel) एक लीटर में 38 किलोमीटर से ज्यादा की औसत देता है,और इससे प्रदूषण भी कम होता है।
यह भी पढ़ें: अगर हर दिन करेंगे इतनी बचत तो रिटायरमेंट के दिन मिलेगा एक करोड़
केरल वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले वेटरनरी कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर जाॅन अब्राहम के मुताबिक उन्हें सात साल से ज्यादा इंतजार के बाद बीती 7 जुलाई 2021 को भारतीय पेटेंट कार्यालय ने पेटेंट दे दिया। अब्राहम ने काटे गए मुर्गों के अपशिष्ट से निकलने वाले तेल से बायोडीजल का आविष्कार किया है। वर्ष 2009.12 के दौरान उन्होंने यह आविष्कार किया था। इसके बाद जॉन अब्राहम ने वायनाड के कलपेट्टा के पास स्थित पोकंडे वेटरनरी कॉलेज में 2014 में 18 लाख रुपए की लागत के साथ एक प्रयोगात्मक संयंत्र स्थापित किया। इसके लिए उन्हें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से वित्तपोषण मिला है। इसके बाद भारत पेट्रोलियम की कोच्चि स्थित रिफाइनरी (Bharat Petroleum’s Kochi-based refinery) ने अप्रैल 2015 में अब्राहम के बायो डीजल को गुणवत्ता प्रमाणपत्र दिया और तब से कॉलेज में एक वाहन इसी ईंधन से चल रहा है। याद रहे कि देश में इस वक्त पेट्रोल-डीजल की कीमतें ऊंचाई पर हैं। अकेले जुलाई माह में ही पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 9 बार और डीजल की कीमतों में 5 बार बढ़ोतरी की है। ऐसे में जॉन अब्राहम के आविष्कार का पेटेंट होना राहत की बात है।