-
Advertisement
Himachal:जज के सामने पुलिस अधिकारी पर लगाए आरोपों पर कायम रही महिला कांस्टेबल
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में एक आला पुलिस अधिकारी पर महिला हेड कांस्टेबल (Women Constable) द्वारा छेड़छाड़ (Molestation) की शिकायत के बाद मामले में पीड़िता ने बुधवार को अदालत में अपने बयान दर्ज करवाए। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज बयान में पीड़िता उन आरोपों पर कायम रही जो उन्होंने एफआईआर (FIR) में पुलिस अधिकारी पर लगाए हैं। पीड़िता के बयान कलमबद्ध करने के बाद अब अब सीआईडी (CID) आरोपी पुलिस अधिकारी को पूछताछ के लिए तलब करेगी। बता दें कि नियम 164 के बयान होने के बाद आरोपी से पूछताछ का प्रावधान है। जिसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाती है। फिलहाल पुलिस अधिकारी 27 मई तक अंतरिम जमानत पर है।
यह भी पढ़ें: नर्स के साथ छेड़छाड़, नशे में धुत्त सफाई कर्मी व गार्ड ने की कमरे में घुसने की कोशिश
बता दें कि करीब दो सप्ताह पूर्व पीड़िता ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ छेड़खानी करने की शिकायत (Complaint) दी थी। जिसमें पुलिस अधिकारी पर आईपीसी की धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। अधिकारी जिला पुलिस में महत्वपूर्ण पद पर तैनात था। एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद अधिकारी को उनके पद से हटा दिया गया था। डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने मामला जांच के लिए सीआईडी के सुपुर्द किया है। सीआईडी क्राइम के एसपी जी शिवा कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group