- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। कंगना के घर में बीएमसी की तोड़फोड़ के बाद से एक्ट्रेस लगातार उद्धव और शिवसेना पर हमले कर रही हैं। कंगना ने आज उद्धव को वंशवाद का नमूना तो शिवसेना को सोनिया सेना तक कह डाला। कंगना ने उद्धव पर जमकर निशाना साधा है जिसको लेकर विक्रोली पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि कंगना ने सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav thackeray) के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
जिस विचारधारा पे श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता केलिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जीन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो ? https://t.co/ZOnGqLMVXC
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
वहीं, कंगना रनौत ने गुरुवार को उद्धव को टारगेट करते हुए ट्वीट किया, ‘तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ वंशवाद का एक नमूना हो.’
तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुँह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुँह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
इस मामले में अब महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एक्टिव हो गए हैं और उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे के मुख्य सलाहकार अजोय मेहता से चर्चा की। राज्यपाल ने कार्रवाई पर नाराजगी जताई। अजोय मेहता ने कहा कि वो सीएम उद्धव को जानकारी दे देंगे, वहीं राज्यपाल कोश्यारी इस विषय पर केंद्र को एक रिपोर्ट देने वाले हैं। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के सीएम की कुर्सी पर बैठने के बाद से ही गवर्नर कोश्यारी और उनके रिश्ते बेहत तनावपूर्ण रहे हैं।
- Advertisement -