-
Advertisement
Video: 300 किमी/घंटा स्पीड से बेंगलुरु में Bike चलाने वाला शख्स अरेस्ट, बाइक ज़ब्त
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बाइक सवार युवक को हवा से बातें करना भारी पड़ गया। बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी फ्लाईओवर पर करीब 300 किलोमीटर/घंटा की स्पीड से बाइक चला रहे शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने का सेल्फी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद व्यक्ति को अपनी जान और दूसरे लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। जेसीपी (क्राइम) संदीप पाटिल ने बताया कि उसकी 1000 सीसी की बाइक ज़ब्त कर ली गई है।
यह भी पढ़ें: लावारिस पशुओं की लड़ाई में सड़क से उतरकर खड्ड में जा गिरी Car, फिर जो हुआ पढ़ें
सीसीबी ने यह केस बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया
A bike ridr who rode hs bike at high spd of almst 300 kmph during lockdown on electronic City flyovr ws went viral on social media @CCBBangalore tracd the rider Muniyappa&szd the bike.Yamaha 1000 cc bike.Handing over to @ecitytrfps says @ips_patil @VipinGaurnai pic.twitter.com/Hfnr1BQbZJ
— Pramesh Jain 🇮🇳 (@prameshjain12) July 21, 2020
पुलिस ने व्यक्ति की पहचान मुनियप्पा के रूप में की है और उसने इलेक्ट्रॉनिक सिटी फ्लाईओवर के 10 किलोमीटर लंबे भाग में करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चलाते हुए दोनो दिशा से आ-जा रही कारों, ऑटोरिक्शा और ट्रकों को पार किया। बेंगलुरु पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर संदीप पाटिल ने वीडियो टैग करते हुए ट्वीट किया कि सीसीबी ने व्यक्ति का पता लगा लिया है और उसकी यमाहा 1000 सीसी को भी जब्त कर लिया और ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि यह घटना शहर में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू एक सप्ताह के बंद के दौरान की है। संदीप पाटील का कहना है कि यह घटना शहर में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू एक सप्ताह के बंद के दौरान की है। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि खास तौर पर यह घटना किस दिन की है।