-
Advertisement

Manali में Honeymoon मनाने आए Couple का वीडियो हो गया वायरल,रोमांटिक पल इंटरनेट पर छाए
Manali Video : शादी के बाद कपल हिमाचल प्रदेश में हनीमून (Honeymoon) पर आना पसंद करते हैं। यहां की खूबसूरत वादियों इन कपल्स को लुभाती हैं। चाहे शिमला हो,कसौली, मैक्लोडगंज या फिर मनाली नवविवाहित से भरे रहते हैं,ये हिल स्टेशन। कपल आते हैं,यहां मौज-मस्ती करते हैं,और अपने साथ बहुत सारी यादों को बटोरकर ले जाते हैं। आज हम जिस कपल की बात करने जा रहे हैं,दरअसल वो कपल मनाली हनीमून मनाने आया हुआ था। अब उनके रोमांटिक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि नवविवाहित जोड़ा मनाली (Manali) में अपने हनीमून का आनंद ले रहा था और उन्होंने अपने रोमांटिक पलों को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो को कपल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में कपल को होटल के कमरे में रोमांटिक अंदाज में समय बिताते हुए देखा जा सकता है।
कमरे को खास तरीके से सजाया गया
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब कपल अपने होटल के कमरे में प्रवेश करता है, तो बेड पर गुलाब की पंखुड़ियों से Happy Honeymoon Love लिखा हुआ नजर आता है। कमरे को खास तरीके से सजाया गया था। कैंडल लाइट, शैंपेन की बोतल और रोमांटिक माहौल ने इस पल को और भी यादगार बना दिया। कपल को वीडियो में केक काटते हुए भी देखा जा सकता है। इसके बाद वह डिनर भी करते देखे जा सकते हैं। वीडियो बेहद खूबसूरत है।
-राहुल कुमार