-
Advertisement
हिमाचल में एक हाथ में मोबाइल, दूसरे से स्टीयरिंग पकडे़ बस चलाते ड्राइवर का वीडियो वायरल
मंडी। हिमाचल (Himachal) में पिछले दिनों हुए बस हादसों से कुछ चालकों ने अभी तक सबक नहीं लिया है। बस चालकों की लापरवाही यात्रियों को भुगतनी पड़ रही है। ताजा घटनाक्रम में चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर मंडी-सुंदरनगर रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस (Private Bus) का चालक एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। बस चालक द्वारा बस चलाते हुए सरेआम मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है। ये वही चालक है, जिस पर बस में बैठी लगभग 30 अन्य सवारियों की जान की भी जिम्मेदारी है, लेकिन बस चालक द्वारा सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बस चलाते समय मोबाइल (Mobile) पर बात की जा रही है। वही, बस में सफर कर रही किसी सवारी ने चालक का वीडियो (Video) बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- Accident In Himachal: हिमाचल में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, एक घायल
बता दें कि मंडी-सुंदरनगर रूट पर चलने वाली प्राइवेट बसों द्वारा सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, लेकिन इनकी मनमानी और कानून की अवहेलना करना लगातार जारी है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने नियमों की अवेहलना करने वाले प्राइवेट बस चालकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और बस चालक के खिलाफ विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page