-
Advertisement
लखनऊ से धर्मशाला पहुंचने तक खिलाड़ियों की मौज-मस्ती का वीडियो वायरल, आप भी यहां देखें
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) में टी20 सीरीज के दो मैच आज और कल खेल जाएंगे। शुक्रवार को भारत और श्रीलंका (Srilanka) की दोनों टीमें पहुंच गई थीं। बीसीसीआई (BCCI) ने लखनऊ से लेकर धर्मशाला पहुंचने तक खिलाड़ियों की जर्नी को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है। वीडियो में खिलाड़ी खूब मौज-मस्ती और सफर का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।
वीडियों में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) गाना गाते दिख रहे हैंए तो वहीं जडेजा अपने पुष्पा (Pushpa) वाले अंदाज में भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और रोहित की भी मस्ती वीडियो में देख सकते है। इस वीडियो में सिराज मै हूं ना फिल्म का गाना किसका है ये तुमको इंतजार मैं हूं नाए गाने को गाते हुए देखे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs SL T20: धर्मशाला स्टेडियम में श्रीलंका के लिए करो या मरो की स्थिति, ऐसी रहेगी फील्ड
Match Day 🙌
Onto the 2nd @Paytm #INDvSL T20I at Dharamsala 📍#TeamIndia pic.twitter.com/iAGh8FDrwt
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022
भारत ने जीता पहला टी20 मैच
पहला टी20 मैच लखनऊ (Lucknow) में खेला गया था] जिसे भारत ने 62 रन से जीता था। अब सीरीज का दूसरा और तीसरा टी20 मैच धर्मशाला में ही खेला जाएगा। बता दें कि भारत के ऋतुराज गायकवाड़ कलाई में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम के साथ जोड़ा गया है।
धर्मशाला में शतक जमा चुके है रोहित
भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma )ने टी20 क्रिकेट में इस मैदान पर भी शतक ठोका है। वो इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इस मैदान पर साल 2015 में साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20 मैच में 200 रन बनाए थे जो इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में किसी टीम की ओर से बना सबसे बड़ा टीम स्कोर है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page