-
Advertisement
कुल्लू के बिजली महादेव में दिखा ये नजारा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कुल्लू। हिमाचल में आज मौसम ने एकाएक करवट बदली। कई जिलों में जोरदार बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं देखी गईं। इसी बीच कुल्लू जिला के बिजली महादेव (Bijli Mahadev) के पास भी बिजली गिरी। बिजली महादेव में लाइटनिंग (Lightning) का ये वीडियो भी किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसके बाद से बिजली महादेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Bijli Mahadev Viral Video) हो गया है। बताया जा रहा है कि बिजली महादेव के मंदिर के ठीक ऊपर से होते हुए यह बिजली जिया गांव के पास गिरी। हालांकि बिजली गिरने की वजह से आग भी लगी, लेकिन बारिश के चलते आग खुद ही बुझ भी गई।
क्या है बिजली महादेव की मान्यता
आपको बता दें कि बिजली महादेव का मंदिर हिमाचल के कुल्लू जिला (Kullu District) में ऊंची पहाड़ियों पर स्थित है। यहां पर पार्वती और ब्यास नदी का संगम भी है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की आज्ञा से ही हर 12 साल पर भगवान इंद्र यहां बिजली गिराते हैं। बिजली गिरने का वाक्या गुरुवार शाम करीब 6 बजकर 54 मिनट का है। उधर, बिजली गिरने से अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें – Kangra और सिरमौर में भारी बारिश, एक हफ्ते पहले आ सकता है मानसून
साथ ही साथ आसमानी बिजली गिरने के मामले को स्थानीय लोग आस्था से जोड़ रहे हैं। लोगों का कहना कहा है कि बिजली महादेव में कई सालों से बिजली (Lightning) ही नहीं गिरी। हालांकि इसके पीछे की वजह यहां मोबाइल टावर लगाए जाने को बताया गया। जानकारी के अनुसार यहां से अब मोबाइल टावर हटा दिए गए हैं। उधर, जिया पंचायत (Jia Panchayat) के प्रधान संजू पंडित ने कहा कि यह बिजली महादेव देवता का ही चमत्कार है। उन्होंने कहा कि बिजली महादेव मंदिर में बिजली गिरने का इतिहास पुराना है।