-
Advertisement
ब्रेकिंगः हिमाचल में विस चुनावों का ऐलानः 12 नवंबर को होगा मतदान और 8 दिसंबर को रिजल्ट
हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हिमाचल में एक ही चरण में चुनाव होंगे प्रदेश 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। 25 अक्टूबर नामाकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और 27 अक्टूबर को नामांकनों की स्क्रूटनी होगी। 29 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार सहिता लागू हो गई है।
Schedule for GE to the Legislative Assembly of Himachal Pradesh.
#AssemblyElections #ECI pic.twitter.com/UnSu7eN19p— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 14, 2022
नामांकन के दिन तक मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया जा सकता है।
रैंप , पेयजल एवं छायांकित क्षेत्र व अन्य सुविधाएं
चुनाव आयोग ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैंप , पेयजल एवं छायांकित क्षेत्र व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कुछ मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। कुछ मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों द्वारा किया जाना है। चुनाव आयोग ने कहा कि 80 साल के ज्यादा उम्र के लोग, दिव्यांग, या कोरोना संक्रमित अगर बूथ पर नहीं आ पाते हैं तो उनके घर जाकर वोट ली जाएगी। 80 साल के ज्यादा उम्र के 1.82 लाख मतदाता हैं। आयोग के कर्मचारी 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए मतदान के लिए घरों में जाएंगे, प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
For an informed voting उम्मीदवारों के “Criminal Antecedents” समेत सभी जानकारियाँ ECI के KYC App aur https://t.co/tOWPM54jmP पर उपलब्ध | #AssemblyElections #ECI #InformedVoting #KYC pic.twitter.com/JlZ4EdEIYm
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 14, 2022
ग्राउंड फ्लोर पर होंगे सभी मतदान केंद्र
चुनाव आयोग ने कहा कि सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए जाएंगे। सभी लोगों को उनके घर से दो किलोमीटर के अंदर ही पोलिंग स्टेशन देने की कोशिश की गई है। इसके अलावा नए मतदाता नामांकन तक जुड़ सकेंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगए विकलांग या कोविड संक्रमित जो वोट देना चाहते हैं और वह लोग पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते हैं। ऐसे मतदाताओं को आयोग घर जाकर मतदान करने की सुविधा देगा।
हिमाचल में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना लक्ष्य
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। पिछले विधानसभा चुनाव में जहां वोट प्रतिशता कम रही है उन क्षेत्रों पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी और वहां पर मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर काम किया जाएगा। आयोग के अनुसार इस बार पोलिंग स्टेशनों में से कुछ में 100 फीसद महिला कर्मी होंगी। इस कदम से आयोग महिला सशक्तिकरण का संदेश देना चाहती है।
हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है। हिमाचल में कुल 68 विधानसभा क्षेत्र हैं। इन में 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। वहीं 3 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group