-
Advertisement
हिमाचल: 16 हजार की रिश्वत लेती महिला पंचायत सचिव गिरफ्तार, विजिलेंस ने की कार्रवाई
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में महिला पंचायत सचिव 16 हजार की रिश्वत (Bribes) लेते पकड़ी गई है। यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम ने की है। महिला पंचायत सचिव रीना गुप्ता ने एक ठेकेदार से 53 हजार रुपए का बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। बिल की अदायगी रिश्वत की राशि मिलने के बाद करने की बात कही गई थी। महिला पंचायत सचिव पांवटा साहिब ब्लॉक की कोटडी ब्यास पंचायत में तैनात है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: आऊटसोर्स पर तैनात महिला कर्मी ने ली 26 हजार की रिश्वत, मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस (Vigilance) की एक टीम ने पांवटा साहिब ब्लॉक की कोटडी ब्यास पंचायत की महिला पंचायत सचिव (Woman Panchayat Secretary) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrest) किया। पंचायत सचिव ने एक ठेकेदार के 53 हजार रुपये के बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने विजिलेंस की थी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और गुरुवार को पंचायत सचिव विजिलेंस द्वारा बिछाए जाल में फंसी, जिसे रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया। एसपी विजिलेंस अंजुम आरा ने पुष्टि करते हुए कहा कि पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page