-
Advertisement

हिमाचलः पंजाब जा रहीं अवैध लकड़ी से लदी दो गाड़ियां पकड़ीं, पांवटा साहिब में तीन लोग गिरफ्तार
Last Updated on March 21, 2022 by Vishal Rana
ऊना। होशियारपुर मुख्य मार्ग पर गांव पंडोगा में वन विभाग (Forest Department) की टीम ने पंजाब ले जा रहे अवैध लकड़ी से भरे दो वाहन पकड़े हैं। इनमें से एक वाहन चालक ने मौके पर भी जुर्माना (Fine) अदा किया, जबकि दूसरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह तड़के वन विभाग के आरओ (RO) संजीव ठाकुर की अगुवाई में टीम ने ऊना-होशियारपुर के गांव पंडोगा में नाका लगाया हुआ था।
यह भी पढ़ें- हिमाचल कांग्रेस के ये नेता दिल्ली तलब, सोनिया गांधी के साथ होगी अहम बैठक; जाने कारण
इस दौरान पंडोगा से होशियारपुर (Hoshiarpur) की ओर जा रहा एक बड़ा ट्रक व एक पिकअप जीप को रुकने का इशारा किया। चेकिंग (Checking) के दौरान दोनों वाहन में लकड़ी भरी हुई थी, जिसे पंजाब में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। मौके पर मौजूद अधिकारी ने जब वाहन चालकों से लकड़ी संबंधित कागजात एवं परमिट दिखाने को कहा, तो वह असमर्थ रहे। विभाग की टीम ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया। इनमें से एक वाहन चालक ने जुर्माना अदा कर दिया।
पांवटा साहिब में जंगल की लकड़ी काटते तीन अरेस्ट
पांवटा साहिब। भंगाणी फोरेस्ट रेंज (Bhangani Forest Range) की डांडा बीट में वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान एक आरे की आवाज़ से लकड़ी काटे जाने का शक हुआ। इस दौरान वन विभाग की टीम को कुछ लोग खैर की लकड़ी काटते दिखाई दिए। इस बीच पिकअप (Pickup) में लकड़ी को लोड कर वनकाटुओं ने अवैध लकड़ी का परिवहन शुरू किया। विभाग की विभिन्न टीमों ने पिकअप को अंबोया स्थित दीपेंद्र भंडारी के घर में दबोचा गया। इसके साथ ही पुलिस को भी वारदात की इत्तला दी गई।
तीन लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि कुछ आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल हुए। वन विभाग ने पिकअप से खैर के 20 नग बरामद किए व बाजारी मूल्य लगभग 1.5 लाख रुपए पाया गया। डीएफओ (DFO) कुणाल ने बताया कि सरकारी जंगल से संगठित रूप से लकड़ी चोरी करने का मामला पुरूवाला थाने मे दर्ज करवाया गया है। वन विभाग व पुलिस द्वारा आगामी जांच की जा रही है।