-
Advertisement
JOA IT Paper leak: विजिलेंस ने उमा के बेटे व दलाल के भाई को किया गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ( HPSSC)में जेओए आईटी पेपर लीक मामले( JOA IT Paper leak case) में दो और लोग गिरफ्तार हुए हैं। विजिलेंस ने देर रात यह कार्रवाई की है। इतना ही नहीं इन आरोपियों के ठिकाने से तीन और पेपर भी बरामद हुए हैं। जिन लोगों के देर रात विजिलेंस ने गिरफ्तार( Arrest)किया है, उनमें आरोपी उमा आजाद का बेटा नितिन आजाद और दलाल संजीव का भाई शशिपाल शामिल है। विजिलेंस की टीम ने देर रात तक तीन-तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी का और कई अहम दस्तावेज व साक्ष्य जुटाए हैं।
यह भी पढ़ें- सुक्खू सरकार का बड़ा फैसलाः कर्मचारी चयन आयोग का कामकाज सस्पेंड, भर्तियों पर रोक
इस दौरान दलाल के घर कुछ परीक्षाओं के पेपर भी बरामद हुए जिन्हें कब्जे में ले लिया है। अभी यह पता नहीं चला है कि ये पेपर किस परीक्षा के हैं। जेओए आईटी पेपर लीक मामले का खुलासा होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई अन्य परीक्षाओं की शिकायतें भी अब विजिलेंस के पास पहुंच रही हैं। अब तक विजिलेंस के पास पेपर लीक की 19 और शिकायतें आई हैं। शुक्रवार को एसआईटी ने आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर से पूछताछ की। आज एसआईटी आरोपी उमा आजाद व दलाल संजीव को कोर्ट में पेश करेगी। वे पुलिस हिरासत में है। जबकि अन्य आरोपी 10 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में है।