- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग( HPSSC) में हुए पेपर लीक मामले पर सुक्खू सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने चयन आयोग के कामकाज सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सरकार ने सचिव डॉ जितेंद्र कुमार व उपसचिव उप सचिव संजीव कुमार को भी रिलीव कर दिया है। इन अधिकारियों को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
अब एडीएम हमीरपुर आयोग का कामकाज देखेंगे, उन्हें आयोग का विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त किया है। जनहित में चल रही और लंबित भर्तियों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। नई रिक्विजिशन को होल्ड पर रखा है। इसके साथ आयोग के चेयरमैन समेत सभी चारों मेंबर भी सस्पेंड हो गए हैं। जाहिर है जेआई-आईटी परीक्षा का पेपर लीक हुआ था और आयोग की सिक्योरिटी ब्रांच में तैनात एक महिला कर्मचारी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था। ये सभी 28 दिसंबर पुलिस हिरासत में चल रहे हैं।
मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (I.T) का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद ये भी सामने आया है कि जूनियर ऑडिटर व कंप्यूटर ऑपरेटर की भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी लीक हुए थे। अगले आदेश तक सरकार ने तमाम भर्तियों को भी स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं।
- Advertisement -