-
Advertisement
हिमाचल में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: डीएफओ की गाड़ी से बरामद की एक लाख से ज्यादा की राशि
बिलासपुर। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) के बीच स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम (Vigilance and Anti Corruption Bureau Team) ने एक वन मंडल अधिकारी के वाहन से एक लाख सात हजार की नगद राशि बरामद की है। विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई बिलासपुर जिला में की है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। विजिलेंस की टीम को वन मंडल अधिकारी के वाहन में बड़ी राशि होने की सूचना मिली थी। जिसके चलते विजिलेंस की टीम ने ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और सड़क पर नाकाबंदी की गई।
यह भी पढ़ें:विक्रमादित्य पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, बीजेपी ने चुनाव विभाग से की शिकायत
नाकाबंदी के दौरान डीएफओ की गाड़ी (DFO Vehicle) को रोक कर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में गाड़ी से एक लाख 7 हजार की राशि बरामद हुई। विजिलेंस की टीम ने नगदी बरामदगी को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) को सूचित किया है। साथ ही राशि को जब्त कर लिया है। बता दें कि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता (Code of Conduct) लागू होने के बाद कोई भी 50 हजार से ज्यादा की राशि अपने साथ नहीं ले जा सकता। इससे अधिक राशि रखने पर उसका कारण स्पष्ट करना होगा। जानकारी के मुताबिक वन मंडल अधिकारी (Forest Division Officer) इस नकदी के बारे में विजिलेंस की टीम को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। लिहाजा विजिलेंस ने नगदी को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। उधर स्टेट विजिलेंस एंड करप्शन ब्यूरो के मंडी एसपी राहुल नाथ में पुष्टि करते हुए कहा कि राशि को जब्त किया गया है। इसको लेकर वेरिफिकेशन जारी है। उन्होंने कहा कि शनिवार शाम विजिलेंस ने यह कार्रवाई की है।
ऊना में व्यापारी के पास मिले 2 लाख 80 हजार
ऊना। जिला ऊना में फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने एक गाड़ी से दो लाख 80 हजार की नगदी बरामद की है। यह नगदी शनिवार को उपमंडल गगरेट में पकड़ी गई है। हालांकि कैश लेकर जा रहे व्यक्ति ने अपने आप को व्यापारी बताया और यह पैसा दवा खरीद की पेमेंट बताई। लेकिन लेकिन फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने कैश को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शनिवार को एक स्थानीय व्यापारी कैश लेकर लुधियाना जा रहा था। इसी बीच फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने वाहन को रोककर जब तलाशी लीए तो वाहन से दो लाख 80 हजार रुपए मिले। मौके पर व्यापारी पैसों से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिसके चलते फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने इस कैश को जब्त कर आगामी जांच शुरू कर दी है। रिटर्निंग अफसर व एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यापारी को एडीसी के पास दस्तावेज दिखाने होंगे। उसके बाद वह अपना पैसा वापस ले जा सकेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group