-
Advertisement

दिल्ली में मिला शहीद विक्रम बत्रा को सम्मान, मुकरबा चौक अब उनके नाम से जाना जाएगा
Last Updated on January 2, 2020 by
नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने मुकरबा चौक (Mukarba Chowk) का नाम बदल कर हिमाचल के लाडले शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (Martyr Capt. Vikram Batra) के नाम पर रखने का फैसला लिया है। दिल्ली सरकार की नेमिंग कमेटी मुकरबा चौक का नाम कारगिल के शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने का फैसला लेते हुए उनके पिता की इच्छा को भी पूरा कर दिया है। बता दें कि शहीद के पिता गिरधारी लाल बत्रा ने दिल्ली के प्रमुख रास्तों का नाम शहीदों के नाम पर रखने की इच्छा जताई थी।
वहीं दिल्ली सरकार द्वारा यह फैसला लिए जाने के बाद उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि शहीदों के नाम से चौकों का नामकरण करने से समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। बता दें कि शहीद विक्रम बत्रा के पिता ने दिल्ली में शहीदों के नाम पर चौकों, मार्गों और संस्थानों का नाम रखने का आग्रह किया था। उनका यह मानना था कि देश की राजधानी में न केवल देश बल्कि विदेशों से भी लोगों का आना-जाना होता है। ऐसे में जब शहीदों के नाम पर बनाए गए चौकों-मार्गों को वे देखेंगे तो उनके बारे में जानने का प्रयास भी करेंगे और उनके बारे में जानकार उनके मन में देशप्रेम और शहीदों के लिए सम्मान बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: Congress के स्थापना दिवस पर युवा नेता की गोली मारकर हत्या,मौके पर निकले प्राण
गौरतलब है कि पालमपुर से ताल्लुक रखने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा भारतीय सेना के एक अधिकारी थे जिन्होंने कारगिल युद्ध में अभूतपूर्व वीरता का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त की। वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान अदम्य साहस को दिखाते हुए उन्होंने एक के बाद एक कई चोटियों को दुश्मनों के कब्जे से मुक्त कराया था। उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।