-
Advertisement
ध्यारीघाट से बीशा तक सड़क को मंजूरी, विक्रमादित्य ने रखी आधारशिला
सोलन। हिमाचल प्रदेश के कण्डाघाट उपमण्डल के ध्यारीघाट से बीशा (Dhyarighat To Beesha Road) तक सड़क को रेलवे की मंजूरी मिल गई है। राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को 1.22 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क की आधारशिला (Laid The foundation Stone) रखी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सड़क बनाने को लेकर लोगों की मांग इसलिए पूरी नहीं हो पा रही थी, क्योंकि रेलवे विभाग (Railway) ने परमिशन की फाइल लंबे समय से लटकाई हुई थी। सड़क के ऊपर एक रेलवे ओवरब्रिज बनना था। उसके लिए मंजूरी नहीं मिल पा रही थी। अब रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी है। विक्रमादित्य (Vikramaditya Singh) ने कहा कि करीब 1 करोड़ 22 लाख रुपयों की लागत से डेढ़ किलोमीटर की सड़क बन जाने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।
अस्पताल का किया निरीक्षण
सोलन विधानसभा क्षेत्र के एक दिन के प्रवास पर आए विक्रमादित्य सिंह ने कण्डाघाट खेल मैदान तथा 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) का निरीक्षण भी किया। खेल मंत्री ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के साथ कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत दंघील के गांव जखीड़ में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी ज्योति ठाकुर के लिए आयोजित बधाई समारोह में भी शिरकत की।