-
Advertisement
वोकल फॉर लोकल में विश्वास रखते हैं हम क्योंकि लोकल माल होता है टिकाऊ
Vikramaditya Singh: मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने जोगिंदर नगर में अपने भाषण के दौरान नेशनल मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि हम तो वोकल फोर लोकल (Vocal For Local) में विश्वास रखते हैं और दूसरी और बीजेपी प्रत्याशी नेशनल मीडिया (National Media) से कम बात ही नहीं करते। उन्होंने कहा कि मैं आज मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में सभी लोगों का आशीर्वाद लेने आया हूं, मुझे वर्तमान में लोक निर्माण मंत्री (PWD Minister) के रूप में प्रदेश सरकार में जिम्मेदारी भी दी गई है तथा शिमला ग्रामीण क्षेत्र भी उनका निर्वाचन क्षेत्र है, वहां के लोगों ने भी उन्हें बहुत प्यार दिया है तथा प्रदेश सरकार में उन्होंने क्षेत्र के सभी मसलों को उठाया है।
प्रतिभा सिंह ने क्षेत्र में बेहतरीन काम किया
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है हालांकि इस काम के लिए उन्हें समय कम मिला। त्रासदी के समय में भी हिमाचल में बहुत नुकसान हुआ है। जहां-जहां आपदा आई उन्होंने मंडी सांसद के साथ हर क्षेत्र का दौरा किया है तथा प्रदेश के जो प्रोजेक्ट अटके हुए थे उनके लिए वह खुद केंद्रीय मंत्रियों से मिले व प्रोजेक्ट शुरू करवा, 3500 करोड़ रुपए हिमाचल के लिए लेकर आए।
हमारा रिश्ता आप लोगों से मजबूती से बना रहेगा
‘मैं सौभाग्यशाली हूं 34 साल की उम्र में मैं दो बार विधायक बन चुका हूं। ये सब प्रदेश की जनता के सहयोग से हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस डोर से राजा वीरभद्र सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र को बांधा था, उसी डोर को कभी विक्रमादित्य टूटने नहीं देगा और उतनी ही मजबूती से हमारा रिश्ता आप लोगों के साथ बना रहेगा। हम मंडी संसदीय क्षेत्र में एक सकारात्मक सोच के साथ आगे चल रहे हैं। प्रदेश सरकार की ओर से पांच गारंटीयां पूरी की जा चुकी है, जिनमें महिलाओं के लिए 800 करोड़ का बजट प्रदेश सरकार ने रखा है जिसकी शुरुआत जनजातीय क्षेत्र से हो गई है। उन्होंने कहा कि 9 तारीख को वह मंडी में नामांकन भरेंगे।