-
Advertisement

Vikramaditya Singh: जो बेटी अपने घर की ना हो सकी वो मंडी की क्या होगी
Lok Sabha Election 2024: सुंदरनगर। मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कहा है कि जो बेटी भांबला अपने घर की नहीं हो सकी वह मंडी की क्या बनेगी। आज वह अपने को मंडी की बेटी बता कर लोगों से वोट मांग रही है आपदा के समय जिसने अपने परिवार की सुध तक ना ली हो वह दूसरों के दुख दर्द को क्या समझेंगी। आज सुंदरनगर विधानसभा के चरखडी, निहरी और डेहर में अपनी चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की प्रत्याशी को मंडी में कांग्रेस के विकास कार्य नजर नहीं आते।
कंगना को चश्मा बदलने की जरूरत
वह अपनी चुनावी सभाओं में कहती है कि वीरभद्र सिंह व सांसद प्रतिभा सिंह (MP Pratibha Singh) ने इस क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया। उन्हें अपना चश्मा बदलने की जरूरत है। मंडी में आईआईटी, मेडिकल कॉलेज व कीरतपुर फोरलेन पूर्व कांग्रेस सरकार व वीरभद्र सिंह की ही देन है। बीजेपी प्रत्याशी को मंडी संसदीय क्षेत्र की कोई भी जानकारी नहीं है। वह तो मुंबई में और अपनी फिल्मी दुनिया में व्यस्त रहती है और चुनावों के बाद भी इसी में फिर से व्यस्त हो जाएंगी।

कंगना का एजेंडा इतिहास को बदलना
विक्रमादित्य ने कहा कि उनका एजेंडा क्षेत्र के विकास का है जबकि कंगना रनौत ने आज दिन तक अपना ना तो कोई विजन ही लोगों को बताया है और न ही अपना कोई एजंडा। उनका एक ही एजेंडा है इतिहास को बदलना। कहती है कि देश 2014 में आजाद हुआ देश के पहले पीएम सुभाष चंद्र बोस थे। यह सब बातें बीजेपी के गुप्त एजेंडे का ही हिस्सा है और उनके निदेशक उन्हें जो भी स्क्रिप्ट देते है उसे वह पढ़ देती है।

बीजेपी ना तो कर्मचारी हितेषी और ना ही महिला हितेषी
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने लोगों को जो गारंटियां दी है उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। कर्मचारियों को OPS लागू कर दी गई है और महिलाओं को हर महीने 1500 की सम्मान राशि भी शुरू कर दी है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह ना तो कर्मचारी हितेषी है और ना ही महिला हितेषी। वह इन दोनों योजनाओं की विरोधी है।

सांसद बनने के बाद करेंगे कार्य
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह सांसद बनने के बाद मंडी को स्मार्ट सिटी, कुल्लू को मेडिकल कॉलेज व पर्यटन की दृष्टि से भुभु व जलोड़ी जोत पर टनल निर्माण उनका प्रमुख लक्ष्य है, जिसे वह हर हाल में पूरा करेंगे। सेना में हिमाचल रेजिमेंट का गठन हो, सेब पर आयत शुल्क शतप्रतिशत हो इसके पूरे प्रयास किये जाएंगे। निहरी को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा जिससे इस क्षेत्र के युवाओं को घर द्वार रोजगार के अवसर मिल सकें।