-
Advertisement
मुझे विक्रमादित्य ने बताया था,बागी नेताओं से मिलने जा रहा हूं
शिमला। हिमाचल प्रदेश की सियासत में गरमाहट अभी बनी हुई है। आज सुबह से ही मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh)के बागियों से मुलाकात और की खबर सुर्खियों में बनी हुई थी। इन सब के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने बड़ा बयान देते हुए सभी चर्चा पर ये कह कर विराम लगा दिया कि विक्रमादित्य सिंह ने कल मुझसे बात की थी कि मैं चंडीगढ़ बागी नेताओं से मिलने जा रहा हूं।
बागियों को मनाने के लिए किसी मंत्री की ड्यूटी नहीं लगाई
सीएम सुक्खू ने मीडिया से बातचीत को दौरान कहा विक्रमादित्य सिंह को कुछ नेताओं के फोन आए होंगे कि वो वापसी करना चाहते हैं। इसलिए मैंने विक्रमादित्य से कहा आप पार्टी हाईकमान (Party Highcommand) से भी बात कर लीजिए। सीएम सुक्खू ने कहा कि बागी नेताओं को मनाने के लिए मैंने किसी मंत्री की ड्यूटी नहीं लगाई। उनके परिवार के सदस्यों से कई लोग बात कर रहे हैं। सभी नेता अभी हरियाणा में ही हैं। जब हिमाचल वापिस आएंगे तो बात करेंगे। सीएम ने कहा कि ये मेरे और विक्रमादित्य सिंह के बीच की बात है। एक बात जान लें कि सरकार को कोई खतरा नहीं।
यह भी पढ़े:Political Crisis: नेतृत्व परिवर्तन की बात नहीं, लोकसभा चुनाव सिर पर ये कैसे संभव हो पाएगा
मेरी बात सुन लेते सीएम तो सरकार नही होती
उधर प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (State President Pratibha Singh) का कहना है कि वे कांग्रेस की मजबूती के लिए काम कर रही है और विक्रमादित्य सिंह दिल्ली सरकारी कार्य से गए हैं जिसका टूअर प्रोग्राम भी सांझा किया गया है और पार्टी हाई कमान से इस दौरान मुलाकात कर सकते हैं। आज कांग्रेस सरकार को जो संकट आया है इसकी उनको पहले से आशंका थीं और कई बार सीएम के समक्ष कार्यकर्ताओं और विधायको की नाराज़गी की बात रखी भी गई थी लेकिन पार्टी हाई कमान और सीएम ने बात नहीं सुनी जिसके चलते आज कांग्रेस सरकार संकट है। पर्यवेक्षकों के समक्ष सभी बातों को रखा गया और हल निकालने का प्रयास किया गया है। प्रतिभा सिंह ने बीजेपी में शमिल होने की चर्चाओं को नकारते हुए कहा कि वे पार्टी के साथ खड़ी है और सरकार को बरकरार रखने के लिए काम कर रही है।
– संजू