-
Advertisement
विक्रमादित्य सिंह ने मंडी में खोला कैंप कार्यालय बोले -वादा किया वादा निभाया
Vikramaditya Singh: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) लोकसभा चुनावों में किया अपना वादा पूरा कर दिया। उन्होंने चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए वह यहां अपना कैंप कार्यालय (Camp Office) खोलेंगे ताकि विकास कार्यों के लिए लोगों को शिमला( Shimla) ना आना पडे़। कैंप कार्यालय मंडी (Camp Office Mandi) में राजमहल में खोला गया है। कैंप कार्यालय खोलने के अवसर पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब वह मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने लोगों से वादा किया था कि वह लोगों की सुविधा के लिए यहां कैंप कार्यालय खोलेंगे। इसी वायदे को निभाते हुए यह कैंप कार्यालय खोला गया है। उन्होंने कहा कि उनके पिताजी पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह(Former CM Late Virbhadra Singh)का मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों से लंबे समय से गहरा रिश्ता रहा। इस रिश्ते को कायम रखना और यहां के विकास कार्यों को आगे ले जाना दायित्व को निभाते हुए कार्यालय खोला गया है। उन्होंने बताया कि यह कैंप कार्यालय उन्होंने निजी संसाधनों से खोला है। इस कैंप कार्यालय में मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) ही नहीं प्रदेश के किसी भी कोने से आए लोग यहां अपनी समस्या को रख सकते है। जब वह यहां उपस्थित नहीं होंगे तो उनके स्टाफ के कर्मचारी यहां उपस्थित रहेंगे। यहां प्राप्त समस्या के समाधान के लिए उसे तुरंत शिमला उनके कार्यालय भेजा जाएगा। उनका जैसे शिमला में कार्यालय चलता है उसी अनुरूप यह कार्यालय काम करेगा। उनका यह प्रयास रहेगा की ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिले।
कंगना रनौत का जो भी सहयोग हो सकेगा उसको करेंगे
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विकास कार्यों के लिए वह सांसद कंगना रनौत ( MP Kangana Ranaut)का जो भी सहयोग हो सकेगा उसको करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब को दलगत राजनीति से उपर उठकर हिमाचल के विकास को आगे ले जाना है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार से वह सड़कों के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि मंडी और कुल्लू(Mandi and Kullu) जिलों के लिए बड़े प्रोजेक्ट लेकर आएं। उन्होंने कहा कि जब भी भविष्य में केन्द्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय से हिमाचल प्रदेश के लिए कोई प्रोजेक्ट आता है तो उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वह मंडी शहर के लिए भी प्रोजेक्ट ( Project)आए। मंडी के विकास के लिए वह पूरी तरह से वचनबद्ध हैं। विकास एक लम्बा रास्ता है इसे हमें मिलकर तय करना है। यहां के लोगों का भरपूर प्यार और आर्शीवाद मिलता रहे इसके लिए इस कार्यालय को खोला है ताकि विकासात्मक कार्य निरंतर चलते रहें। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और प्रकाश चौधरी उपस्थित रहे।