-
Advertisement
सनातन धर्म का तिरस्कार कर रहीं कंगना, बीजेपी ने मुंह पर लगा ली है टेप
Vikramaditya Singh: शिमला। मंडी सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने एक बार फिर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर हमला बोला है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कंगना सनातन धर्म (Sanatan Dharma) और देवी-देवताओं का तिरस्कार कर रहीं हैं। जिस तरह के खान-पान से सनातन धर्म का नाता नहीं है, उसको वह बढ़ावा दे रही हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ‘हमारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से विनम्रतापूर्वक निवेदन है हिमाचल में देव संस्कृति और सनातन धर्म के लिए अपना पूर्ण समर्थन प्रदान करें। आज जो प्रहार बीजेपी प्रत्याशी मंडी में सनातन धर्म और देव-संस्कृति पर कर रही है उस पर संघ परिवार को संज्ञान लेने की आवश्यकता है।’ बीजेपी ने तो इस मुद्दे पर अपने मुंह पर टेप लगा दी है। इस पर मोहन भागवत और प्रांत प्रमुख से अपील की जाएगी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में सनातन को बचाना जरूरी है। सनातन धर्म की रक्षा करना और आस्था को बचाकर रखना मेरा दायित्व है।