-
Advertisement
जहां पर भी मस्जिद के अवैध निर्माण हुए हैं, कानून के दायरे में होगी कार्रवाई
Mosques Dispute: शिमला में अवैध मस्जिद विवाद को लेकर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Urban Development Minister Vikramaditya Singh) ने कहा, प्रदेश में जहां पर भी मस्जिद के अवैध निर्माण (illegal Construction of Mosques) हुए हैं, उन सबके खिलाफ कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई की जाएगी। हिमाचल एक शांतिप्रिय राज्य है। हमें इन मसलों को राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखना चाहिए, बल्कि प्रशासनिक दृष्टि से कार्रवाई की जरूरत है। संजौली और मंडी में मुस्लिम समुदाय (Muslim Community)खुद अवैध निर्माण तोड़ने को तैयार है। मंडी में मुस्लिम समुदाय ने लोक निर्माण विभाग( PWD) की जमीन पर बनी अवैध दीवार को तोड़ना शुरू कर दिया है।
बातचीत से हर चीज का हल निकाला जा सकता है
मीडिया से बातचीत के दौरान शहरी विकास मंत्री ने कहा कि हम सब का सम्मान करते हैं। बातचीत से हर चीज का हल निकाला जा सकता है। वह इस मसले से समाधान के लिए हर वक्त वार्ता के लिए तैयार है। सीएम सुक्खू (CM Sukhu)ने खुद इस मामले में सर्वदलीय मीटिंग कर चुके हैं। इसमें सभी दलों ने माना कि प्रदेश में इस तरह का माहौल नहीं होना चाहिए। आने वाले समय में हिंदू समाज के लोगों के साथ बात करेंगे। हम उनकी भावनाओं कद्र करते हैं। हर चीज का हल निकाला जाएगा।