-
Advertisement
विक्रमादित्य की अफसरों को चेतावनी- विकास के काम में कोताही बर्दाश्त नहीं
चंबा। चंबा (Chamba) में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने पहुंचे राज्य के लोक निर्माण एवं युवा खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने जिले में विकास कार्यों में लापरवाही और कोताही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की चेतावनी दी है। वे शुक्रवार की बैठक में जिले के कई मंडलों में होने वाले कार्यों से असंतुष्ट दिखे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PwD) के भरमौर मंडल के तहत होने वाले कार्यों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह एक से डेढ़ माह में भरमौर विधानसभा का दौरा करेंगे। भरमौर मंडल (Bharmour Division) के तहत एक-एक सड़क का स्वयं निरीक्षण करेंगे। किसी भी कार्य में बरती जाने वाली लापरवाही पर विभागीय अधिकारी समेत ठेकेदार पर मौके से ही एक्शन लिया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को कार्य में कोताही बरतने पर परिणाम भुगतने के लिए भी तैयार रहने की बात कही। प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि दिल्ली में जल्द होने वाले ईसी की बैठक में प्रदेश को पीएमजीएसवाई (PMGSY) के तहत 2,800 करोड़ का बजट मिलने वाला है।
यह भी पढ़े:चंबा-तीसा-किलाड़ रोड को मिला डबल लेन पुल, विक्रमादित्य ने किया लोकार्पण
ब्लैकलिस्टेड होंगे ठेकेदार
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि समय पर काम पूरा न करने या अधर में छोड़ने के लिए सीधे तौर पर ठेकेदार जिम्मेदार होंगे और उन्हें कम से कम छह से सात वर्षो के लिए ब्लैक लिस्ट करने का आग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के कई मंडलों में बेहतरीन कार्य हुआ है। कई मंडलों के कार्य से वह संतुष्ट नहीं हैं। नाबार्ड के तहत चंबा विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ से 6 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सीआरएफ के तहत 25 करोड़ से निर्माणाधीन दो पुलों और एक सड़क का निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान सदर के विधायक नीरज नैयर, डलहौजी की पूर्व विधायक आशा कुमारी, सुरेंद्र भारद्वाज, अमित भरमौर समेत अधिकारी मौजूद रहे।