-
Advertisement
ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम कोल्हू सिद्ध मंदिर से मलबा ना उठाया तो होगा धरना प्रदर्शन
Kolhu Siddha Temple: हमीरपुर से अवाह देवी नेशनल हाईवे नंबर 3 का निर्माण कर रही निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी (Private construction company) के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर दिख रहा है। सभी ग्रामीण टौणीदेवी के साथ लगते कोल्हू सिद्ध मंदिर (Kolhu Siddha Temple)में एकत्रित हुए। सड़क निर्माण के दौरान कोल्हू सिद्ध मंदिर को तहस नहस कर दिया है। इस नुकसान को ग्रामीण अब माफ करने वाले नहीं है।
स्थानीय ग्रामीणों में रघुवीर सिंह चौहान, जसवंत सिंह, संजीव कुमार, सुनील चौहान, देशराज चौहान, भूमि राज चौहान, हरबंस सिंह, बलवंत चौहान, जय राज चौहान प्रीतम चौहान, महिला मंडल बारीं तथा अन्य सामाजिक संगठनों ने निर्माण कंपनी को शनिवार से पहले कोहलू सिद्ध मंदिर से मलबा अथवा सफाई करने तथा मंदिर का पुनर्निर्माण करने की चेतावनी दी है। यदि कंपनी बात नहीं सुनती तो रविवार को सुबह 11आगामी बड़े आंदोलन को लेकर ग्रामीण कोल्हू सिद्ध मंदिर में जुटेंगे और कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन( Protest) करेंगे। वहीं स्थानीय निवासी सुनील चौहान ने बताया कि कंपनी द्वारा कोहलू सिद्ध मंदिर पर मलबा गिराया है। अगर शनिवार तक कंपनी द्वारा मलबा नहीं उठाया गया तो रविवार को सभी ग्रामीणों सहित NH निर्माण कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा
अशोक राणा