-
Advertisement
ऊना की इस पंचायत में Corona से बचाव के लिए चौकीदार बने ग्रामीण, पेश कर रहे मिसाल
ऊना। देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus)के कारण लॉक डाउन (Lockdown)लगाया गया है ऐसे में कुछ लोग कोरोना वायरस को हल्के में लेकर सरकार के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। इसी बीच ऊना जिले के गगरेट की गणु मंदवाड़ा पंचायत में लोग कोरोना से बचाव के लिए खुद गांव की चौकीदारी कर के सभी के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं। ग्रामीण हाथ में अस्थायी बैरिकेड्स लगाकर ठीकरी पहरा दे रहे हैं,ताकि किसी भी अनजान को गांव में आने से रोका जा सके।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंगः Corona संक्रमित महिला की मौत से हिला Himachal,पीजीआई में तोड़ा दम
हालांकि, मरवाड़ी में पुलिस बैरियर है और पुलिस पूरीतरह से ध्यान रख रही है कि कोई बाहरी आदमी सीमा में प्रवेश ना कर सके। पड़ोसी राज्य पंजाब के लोग आसानी से इस गांव में आ सकते हैं। यहां पहरा दे रहे लोगों का कहना है कि स्वां नदी और पंजाब बॉर्डर से सटे उनके गांव में आसानी से लोग घुस जाते हैं। इसके कारण वार्ड नंबर-1 में उन्होंने आने-जाने वाले रास्तों को लकड़ी, पोल डंडों के अस्थायी बैरिकेड्स लगाए हैं। ग्रमीणों के अनुसार पंजाब में वैसे भी कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा है ऐसे में वह अपने स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम कर रहे हैं।