-
Advertisement
हिमाचल: इस खराब सड़क पर ग्रामीणों के लिए नहीं सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए चलती है बस
मंडी/सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला के दुर्गम क्षेत्र में जहां परिवहन विभाग ने खराब सड़क (Bad Road) का हवाला देते हुए करीब डेढ़ साल पहले बस सेवा बंद कर दी थी। उसी खराब सड़क पर सीएम जयराम की रैली के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को लेने के लिए एचआरटीसी की बस दौड़ती हुई देखी गई। मामला मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) विधानसभा क्षेत्र की अति दुर्गम पंचायत सेगल के अंतर्गत चौकी-कमांद से सेगल सड़क मार्ग का है।
यह भी पढ़ें: पदनाम बदलना ना बदलना या भर्ती एवं पदोन्नति नियम बनाना सरकार का काम
इस संपर्क मार्ग पर परिवहन विभाग खराब सड़क का हवाला देते हुए पिछले करीब डेढ साल पहले बस सेवा बंद कर दी थी। जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के दौरे को लेकर इसी सड़क मार्ग से बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Workers) को बस में सुंदरनगर (Sundernagar) रैली तक पहुंचाया गया। जिसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि डेढ़ वर्ष से खराब सड़क का हवाला देते हुए उन्हें परिवहन सुविधा से वंचित रखा जा रहा है और जब अब सीएम की रैली है तो यहां तक बस को कैसे पंहुचा दिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार बस सुविधा ना होने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी उन्होंने कई बार शिकायतें (Complaint) की, लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई, लेकिन रविवार को अचानक कार्यकर्ताओं को लेने के लिए बस इस मार्ग से कैसे पहुंच गई। मामले पर रोष व्यक्त करते हुए स्थानीय ग्रामीण दया देवी ने बताया बीमारी की हालत में निजी वाहनों में हजारों रुपए खर्च कर चौकी-कमांद तक पहुंचना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: पेंशन बंद करवाने के एमओयू पर साइन करने वाले ही कर रहे आज बहाली के वादे: जयराम ठाकुर
उधर, स्थानीय निवासी दिले राम ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष से सड़क मार्ग पर बस सेवा ठप पड़ी है। परिवहन विभाग व स्थानीय प्रशासन सहित सीएम हेल्पलाइन पर बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी बस सेवा (Bus Facility) शुरू नहीं की गई, लेकिन रविवार को सीएम की रैली को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को बस में बैठाकर कर रैली में पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग व स्थानीय प्रशासन लोगों के साथ अन्याय कर रहा है। यदि सड़क मार्ग की हालत खराब होती तो रविवार को रैली की बस सेगल कैसे पहुंचती।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group