-
Advertisement
#Solan नगर निगम में शामिल करने पर भड़के ग्रामीण, सड़क पर उतर जताया विरोध
दयाराम कश्यप/सोलन। हिमाचल सरकार ने तीन नगर परिषदों सोलन (#Solan), पालमपुर व मंडी (Mandi) को नगर निगम का दर्जा दे दिया है। इस बारे अधिसूचना (Notification) भी जारी हो गई है। वहीं, आठ पंचायतों के 84 गांव के करीब 15 हजार लोग इसके विरोध में खड़े हैं। आठ पंचायतों के कुछ क्षेत्रों को नगर निगम (Municipal Corporation) में मिलाने से खफा ग्रामीणों ने आज सोलन शहर की सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों द्वारा शहरभर में रोष रैली निकली गई, जोकि पीडब्ल्यूडी (PWD) रेस्ट हाउस से आरंभ होकर मिनी सचिवालय तक निकली गई। इसमें पुरुष के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों ने भी भाग लिया। रैली के उपरांत मिनी सचिवालय सोलन पहुंचकर समस्त ग्रामीणों ने डीसी सोलन के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को इस निर्णय पर पुनः विचार करने के लिए एक मांग पत्र भी भेजा।
यह भी पढ़ें: #Mandi नगर निगम में होंगे 15 वार्ड, वार्डों के परिसीमन का प्रस्ताव निरीक्षण को उपलब्ध
महिला शक्ति इस प्रर्दशन में पहली पंक्ति में देखने को मिली। महिला शक्ति का आरोप है कि वह अपने गांवों में ही खुश हैं। किससे पूछ कर उन्हें नगर निगम में शामिल किया गया है। ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी दी है कि आगामी चुनाव में वह बीजेपी (BJP) का बहिष्कार करेंगे। रैली में भाग ले रहे ग्रामीण किरण किशोर व नीरज भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज समस्त ग्रामीणों ने आपत्तियां दर्ज करवाने के पश्चात भी कुछ ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल कर दिया गया है, जिसके विरोध में आज रोष रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि आज का प्रदर्शन शांति पूर्ण किया गया है। साथ ही सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को इस बारे में पुनः विचार करने के लिए मांग पत्र भी डीसी के माध्यम से दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…