-
Advertisement
कांगड़ा: गगल चौक पर बीच सड़क अर्थी रख ग्रामीणों ने किया चक्का जाम लगाए ये आरोप
गगल। जिला कांगड़ा के गगल चौक (Gaggal Chowk) पर आज उस समय हंगामा हो गया जब ग्रामीणों ने बीच सड़क पर एक मृतक व्यक्ति की अर्थी को रखकर चक्का जाम (Traffic Jaam) कर दिया। मामला हिट एंड रन (Hit and Run Case)का था। ग्रामीणों के हंगामे और चक्का जाम करने से मंडी पठानकोट एनएच सहित धर्मशाला रोड़ पर वाहनों का लंगा जाम लग गया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से बात की। बता दें कि 21 जनवरी को एक अज्ञात वाहन ने गगल निवासी सतपाल को टक्कर मार दी थी। जिसकी बीते रोज उपचार के दौरान मौत हो गई। व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बीच सड़क पर अर्थी को रख दिया और मंडी-पठानकोट एनएच पर चक्का जाम कर दिया। जिससे धर्मशाला पठानकोट और कांगड़ा की तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। ग्रामीणों का आरोप है कि मामले के चार दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
यह भी पढ़े:मंडी के बल्ह में विवाहिता ने लगाया फंदा, मायका पक्ष ने जताई हत्या की आशंका
बता दें कि 21 जनवरी को गगल पंचायत निवासी सतपाल (45) देर रात को अपना कार्य निपटा कर घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन 25 जनवरी को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चार दिन बाद भी जब आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिजनों सहित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने अंतिम संस्कार को ले जाने से पहले अर्थी (Dead Body)को गगल चौक पर बीच सड़क पर रख दिया और चक्का जाम कर (Protest) दिया।
काफी देर हंगामा होने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों से बात की। इस दौरान एएसपी हितेश लखनपाल भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि सीसीटीवी (CCTV) में वाहन की पहचान हो गई है। हालांकि वाहन के नंबर की पहचान नहीं हो पाई है। इसके लिए फारेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।
पंचायत प्रधान उपप्रधान ने पीड़ित परिवार के लिए मांगी आर्थिक सहायता
गगल पंचायत की प्रधान रेणु पठानिया (Gaggal Panchayat pradhan Renu Pathania) और उप प्रधान भुवनेश चड्ढा ने प्रशासन से मांग की है कि दिहाड़ी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले सतपाल को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने बताया कि सतपाल की 3 बेटियां हैं और परिवार में सतपाल ही अकेला कमाने वाला था। ऐसे में इस परिवार की सहायता की जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान की जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group