-
Advertisement

Vimal Negi मामले में देर रात तक फंसा रहा पेंच, उतारनी पड़ी Ministers की फौज
Vimal Negi Case : हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी (Vimal Negi Death) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौ#त के मामले को उलझता देख हिमाचल पुलिस (Himachal Police) ने परिजनों की शिकायत पर देर शाम (HPPCL) के एमडी हरिकेश मीणा (Harikesh Meena)और निदेशक देसराज पर आ#त्मह#त्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर ही लिया। सरकार ने इन दोनों को पदों से हटाकर पूरे मामले की जांच अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा को सौंप दी है।
देसराज को सरकार ने निलंबित भी कर दिया
देर शाम निदेशक इलेक्ट्रिकल देसराज को सरकार ने निलंबित भी कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। उधर दोनों आरोपी अफसरों के निलंबन पर अड़े परिजन रात 10 बजे तक विमल के शव को लेकर शिमला में एचपीपीसीएल के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे रहे। इस दौरान सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) को अपने मंत्रियों की फौज भी मौके की नजाकत को देखते हुए उतारनी पड़ी।
-संजू चौधरी