-
Advertisement

IAS ऑफिसर ने लिख दी बाप-बेटी के लिए ऐसी बात, भड़क गए लोग
हम सब जानते हैं कि दुनिया में बाप-बेटी का रिश्ता बहुत ही मधुर होता है। बाप-बेटी का रिश्ता बेहद खूबसूरत माना जाता
है। आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर होता रहता है। इनमें से कुछ वीडियो व तस्वीरों में बाप-बेटी (Father
and Daughter) के सुंदर रिश्ते के बारे में भी बताया जाता है। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक तस्वीर
वायरल हुई है, जिसमें बाप-बेटी के सुंदर रिश्ते की झलक दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें-महीने के बच्चे ने पिता के सामने दिखाया जबरदस्त हुनर, देखें वायरल वीडियो
वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि दो बच्चियां स्कूल ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। वहीं, उनके पीछे उनके पिता अपने कंधों पर दोनों के स्कूल बैग्स उठाए हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को ट्विटर पर आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने अपने ऑफिशियल अकाउंट @AwanishSharan नाम से शेयर किया है। फोटो की कैप्शन में उन्होंने लिखा कुछ कर्ज कभी नहीं चुकाए जाते। उनकी इस कैप्शन पर बवाल मच गया है और वे सवालों में घिर गए हैं। इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि बेटियों का काम करना कर्ज नहीं है प्यार है।
हालांकि, फोटो को अब तक 67 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, बहुत सारे लोग फोटो पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। फोटो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ये कर्ज नहीं है बल्कि प्यार है। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा कि पिता की तरह से मैं देखूं तो ये कर्ज नहीं बल्कि मेरे लिए आनंद होगा।