- Advertisement -
आजकल आए दिन परीक्षाओं की आंसर शीट पर छात्र उल्टी-सीधी बातें लिख रहे हैं। देशभर के तमाम बोर्ड परीक्षाओं में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। अब हाल ही में एक आंसर शीट का फोटो इंटरनेट पर (Internet) वायरल हुआ है, जिसमें छात्र परीक्षा में पास करने के लिए शिक्षक से अजीबोगरीब तरीके से अनुरोध करता हुआ नजर आ रहा है।
वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि एक आंसर शीट के टॉप पर जय बालाजी लिखा हुआ है। छात्र ने आंसर शीट के पहले पन्ने की शुरुआत प्रश्नोत्तर नंबर 1 (क) का जवाब नायलान 6:6 लिखा। इसके अलावा बाकी सवालों के जवाब भी उसने पन्ने के नीचे तक लिखे हैं। वहीं, पहले पन्ने पर उसने शिक्षक के लिए एक मैसेज लिखा है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छात्र ने पन्ने पर लिखा, चिट्ठी-चिट्ठी जा सर के पास, सर की मर्जी फेल करें या पास। इसके आगे उसने लिखा गुरुजी को कॉपी खोलने से पहले नमस्कार। गुरुजी पास कर दें। उसने ये पहले पन्ने पर दो बार लिखा है।
अब ये तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। लोगों का कहना है कि बच्चों ने शिक्षा का मजाक बना दिया है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि आजकल बच्चों को ना शिक्षा महत्व पता है और ना ही शिक्षकों का।
- Advertisement -