-
Advertisement

स्कूटी वहां पहुंची कैसे,Video देख चकरा जाएगा आपका भी दिमाग
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो (Video) ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल इस बार जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आता है कि बिल्डिंग के बाहर एक स्कूटी फंसी हुई नजर आती है जो लगभग पहले पहली मंजिल की ऊंचाई पर थी। बस यही से दिमाग चकराना शुरू हो जाता है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्डिंग का एक कोना नजर आ रहा है। लेकिन जैसे ही दूसरा कोना नजर आता है तो असली मामला समझ में आता है। दूसरे कोने पर बिल्डिंग के बाहर एक स्कूटी (Scooty) फंसी हुई नजर आती है जो लगभग पहले पहली मंजिल की ऊंचाई पर थी। यह देख इतना तो समझ में आ गया कि स्कूटी का एक्सीडेंट हुआ है जिस कारण ऐसा हुआ है मगर सवाल यह आता है कि स्कूटी इतने ऊपर आकर कैसे फंसी।
पापा की परी नहीं परी की स्कूटर
इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नाम के अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, पापा की परी नहीं परी की स्कूटर।
-पंकज शर्मा