-
Advertisement

शादी में घोड़ी ने किया कमाल, ढोल बजते ही लगाने लगी ठुमके, देखें वीडियो
आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना वायरल होता रहता है। इन वीडियो में कुछ वीडियो काफी मजेदार होती हैं। हाल ही में
एक शादी की वीडियो वायरल हुई है। वीडियो एक दुल्हन घोड़ी पर बैठी हुई नजर आ रही है। वहीं, घोड़ी (Mare) ढोल पर
मस्त अंदाज से नाचती नई नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें-दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे के गले में पहनाया सांप और अजगर, देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन घोड़ी पर बैठी हुई है। इसी दौरान है जैसे ही ढोल बजता है घोड़ी झूमने लगती है और मस्ता अंदाज में डांस करने लगती है। वहीं, घोड़ी पर बैठी दुल्हन भी एंजॉय करने लगती है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन मजे से घोड़ी के डांस के एंजॉय करती रहती है। लोगों को ये वायरल वीडियो काफी पसंद आ रही है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @honey._.event_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब
तक 22.2 हजार व्यूज और कई सारे लाइक्स मिल चुके हैं।