-
Advertisement
कुत्ते को बचाने के लिए गहरे पानी में कूद गया युवक, देखें वायरल वीडियो
हर दिन सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो वायरल होती रहती हैं। कई बार इन वीडियो में कुछ लोग बेजुबान जानवरों पर अत्याचार करते नजर आते हैं और कई बार कुछ लोग इन बेजुबान जानवरों की मदद करते नजर आते हैं। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक युवक गहरे पानी में फंसे कुत्ते (Dog) को बचाता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें:नदी में मस्ती कर रहे थे लोग, लड़के के पीछे पड़ गया विशालकाय सांप, देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं एक कुत्ता सड़क के नीचे गहरे पानी में फंसा हुआ है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पानी का बहाव भी काफी तेज है। ऐसे में कुत्ते को बचाने के लिए युवक कुछ लोगों की मदद से पानी में उतर जाता है और कुत्ते को प्यार से सहला कर गोदी में उठा लेता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता भी बड़े प्यार से उसकी गोदी में आ जाता है। जिसके बाद युवक फिर कुत्ते को सड़क के ऊपर खड़े शख्स को पकड़ता है। इसके बाद वे खुद भी लोगों की मदद से पानी से बाहर आ जाता है। फिलहाल, ये पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कब की है और कहां की है। वीडियो देखकर हर कोई युवक की तारीफ कर रहा है और कह रहा है कि इंसानियत (Humanity) आज भी जिंदा है।
https://twitter.com/Yoda4ever/status/1530156871503470595
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा है लोगों ने बहते पानी में फंसे कुत्ते को बचाया। वीडियो को अब तक 154.4 हजार व्यूज और करीब दस हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा एक दम बढ़िया। कुत्ता वास्तव में जरूरत में एक दोस्त है। आप लोगों को धन्यवाद! यह कहां हुआ? जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा बाकि सब रिकॉर्ड कर रहे थे और ये युवक अपनी जान दांव पर लगा कर कुत्ते की मदद कर रहा था।