-
Advertisement
पक्षियों से फसल को बचाने के लिए किसान ने लगाया देसी जुगाड़, देखें वीडियो
अक्सर हम देखते हैं कि किसान अपने खेतों में फसल को बचाने के लिए खेतों के बीच आदमी जैसे पुतले बनाकर खड़े कर देते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हुई है, जिसमें किसान ने अपने खेतों को पक्षियों से बचाने के लिए एक देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) लगाया है। वायरल वीडियो में खेत में एक अनोखा डिवाइस लगा हुआ नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें- नहीं देखा होगा ऐसा गजब का जुगाड़, पांचवीं मंजिल से आसानी से उतरा सामान
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसान ने बांस से एक अनोखा डिवाइस तैयार किया है। किसान ने बांस के दाहिने ओर एक भारी लोहे का थाल बांधा हुआ है, जबकि बाएं ओर से बांस में पानी भरता हुई नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही बांस का बांए वाला हिस्सा पानी से भर जाता है तो वह खेत की तरफ गिर जाता है और फिर दूसरी तरफ लगे लोहे का छल्ला थाल में पर जाकर गिरता है, जिससे एक आवाज आती है। किसान का कहना है कि ये आवाज सुनकर चिड़िया खेत से उड़ जाती हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल (Viral) हो रही है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @avocadotechnology नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में
यूजर ने लिखा आसान तरीका। वायरल वीडियो को अभी तक 432,908 लाइक्स मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग
वीडियो पर लोग कॉमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा चिड़ियों को डराना होगा, वरना
किसान पागल हो जाएगा। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा इस खेत में रात में अकेले चलकर दिखाए।