-
Advertisement

नहीं देखा होगा ऐसा गजब का जुगाड़, पांचवीं मंजिल से आसानी से उतरा सामान
Last Updated on April 24, 2022 by sintu kumar
अक्सर हम किसी बिल्डिंग व फ्लैट के ऊपर वाले फ्लोर पर सामान पहुंचाने व उतारने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अगर किसी बिल्डिंग की लिफ्ट खराब हो गई हो या लिफ्ट ना हो तो हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसी वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से सामान उतारने के लिए कुछ लोगों ने गजब का जुगाड़ लगाया है। ये वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें- अचानक गहरी खाई में गिरा ट्रक, वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल बालकनी से एक लंबा सा कपड़ा नीचे सड़क तक बांधा हुआ है और उसी कपड़े के जरिए एक शख्स नीचे की ओर सामान को फेंक रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पांचवीं मंजिल से सामान आसानी से नीचे आ रहा है और उस सामान को नीचे खड़े लोग फिर गाड़ी में लोड कर रहे हैं। सामान उतारने के लिए लगाए गए इस जुगाड़ की हर कोई तारीफ कर रहा है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @beautifulteach नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक काफी ज्यादा संख्या में लोग देख चुके हैं और 19 हजार के करीब लाइक्स भी मिल चुके हैं। वहीं, बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ऐसा लग रहा है मानो ट्रंक में कोई हो। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ट्रंक साइड पर गिर सकता था, क्योंकि ऊपर खड़े आदमी ने उसे साइड से फेंका था।