-
Advertisement

रिपोर्टिंग कर रहा था पत्रकार, पीछे से मां ने किया कुछ ऐसा, देखें वीडियो
हर मां-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे की नौकरी लग जाए। किसी भी शख्स की नौकरी लगने पर सबसे ज्यादा खुश उसके पेरेंट्स होते हैं। वहीं, अगर कभी पेरेंट्स अपने बच्चों को ऑफिस या कहीं बार काम करते देख लेते हैं तो वह बहुत खुश होते हैं और वह अपने बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। हाल ही में एक ऐसी ही वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक रिपोर्टर (Reporter) सड़क के बीच खड़े होकर लाइव रिपोर्टिंग (Live Reporting) करता हुआ नजर आ रहा है, तभी पीछे से उसकी मां आकर उसे बुलाती हुई नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: लड़की ने की शानदार तरीके से स्केटिंग, वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं एक शख्स कैमरे के सामने खड़े होकर लाइव रिपोर्टिंग कर रहा होता है। इसी बीच वह देखता है कि उसकी मां कार ड्राइव करते हुए उसी के पास आ रही है। रिपोर्टर ने जब अपनी मां को देखा तो उसने पहले ही कैमरामैन को बता दिया कि वह उसकी मां है और अब उसके पास आकर कुछ कहेंगी। कैमरा लाइव होने के बावजूद उसकी मां उसके पास कार रोकती है और हाय बेबी बोलती है। यह सुनकर रिपोर्टर अपनी मां को ये कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि वह इस वक्त अपनी ड्यूटी पर है और वह उसे डिस्टर्ब कर रही हैं। प्लीज जाइए यहां से। ये वायरल वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @pubity नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा यह रिपोर्टर अपनी मां की वजह से डिस्टर्ब हो गया हो सकता है कि यह वीडियो आपका दिल छू ले। इस वीडियो को अब तक 2,491,498 लाइक्स मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा काश ये मेरी मां होती। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा इसे ही कहते हैं सही समय पर एनर्जी मिलना। वहीं, एक यूजर ने लिखा मां हर एक भाषा में समान है। हाय बेबी ने आपको भी ऐसी ही महसूस करवाया होगा, जैसा आपको आपकी मां ने बोला हो। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कहां हैं।