-
Advertisement
टीचर ने मजेदार तरीके से समझाया बच्चों को नक्शा, वीडियो हुई वायरल
ये तो हम सब जानते हैं कि स्कूल में छोटे बच्चों को पढ़ाना आसान काम नहीं है। बच्चों को कठिन चीजों के मतलब समझाने के लिए टीचर्स अलग-अलग तरीके ढूंढते हैं। हाल ही में बिहार (Bihar) के एक सरकारी स्कूल (Government School) के टीचर की वीडियो वायरल हुई है, जिसमें टीचर कक्षा में बच्चों को बिहार के नक्शे के बारे में गाना गा कर समझा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया के एडिक्शन से हैं परेशान, अपनाएं ये आसान तरीके, मिलेगा छुटकारा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्लास में टीचर ने चारों दिशाओं में बच्चों को खड़ा किया है। टीचर बच्चों को बिहार के चौहद्दी के बारे में समझा रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्लैक बोर्ड के पास पं.बंगाल का चार्ट पकड़कर एक बच्ची खड़ी है। जबकि, क्लास के दाएं तरफ एक बच्ची नेपाल, दक्षिण की तरफ झारखंड और पश्चिम के तरफ उत्तर प्रदेश का चार्ट लेकर एक बच्ची खड़ी है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीचर बच्चों को खेल-खेल में बिहार के नक्शे के बारे में समझा रहे हैं। टीचर की ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो देखकर लोग टीचर की काफी तारीफ कर रहे हैं।
स्कूल की अंतिम घंटी में खेल और शैक्षिक मनोरंजन (Edutainment) के अंतर्गत प्रा.कन्या विद्यालय मालदह,हसनपुर (समस्तीपुर) के शिक्षक ‘बैद्यनाथ रजक’ ने बच्चों को अनोखे अंदाज में “बिहार की चौहद्दी” सिखाया.. pic.twitter.com/QrRw4E5Lvr
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) August 31, 2022
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इस वीडियो को @BiharTeacherCan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा स्कूल की अंतिम घंटी में खेल और शैक्षिक मनोरंजन (Edutainment) के अंतर्गत प्रा.कन्या विद्यालय मालदह,हसनपुर (समस्तीपुर) के शिक्षक ‘बैद्यनाथ रजक’ ने बच्चों को अनोखे अंदाज में “बिहार की चौहद्दी” सिखाया। इस वीडियो को अभी तक 61.1 हजार व्यूज और करीब चार हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि बच्चों को शिक्षित करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका।