- Advertisement -
आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। हाल ही में मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के एक प्राथमिक पाठशाला की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही है, जिसमें बच्चे कक्षा में छाता लगाए बैठे हैं। कांग्रेस ने इस वीडियो को साझा करते हुए शिवराज सिंह चौहान सरकार पर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस (Congress) के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें बच्चे कक्षा में हैं। शिक्षक पढ़ा रहे हैं और बच्चे छाता लगाए हुए हैं। यह तस्वीर शाला भवनों की हालत का खुलासा कर रही है।
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में एक तरफ़ अत्याधुनिक सीएम राइज़ स्कूल के बड़े-बड़े दावे और दूसरी तरफ़ प्रदेश के सिवनी जिले के खैरीकला गाँव के प्राथमिक स्कूल में छत से टपक रहे पानी से बचने के लिए स्कूल के अंदर छाता लगा कर पड़ाई करने पर मजबूर छात्र…
यह है शिवराज सरकार की वास्तविकता pic.twitter.com/QApypA4QOm— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 26, 2022
सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में एक तरफ अत्याधुनिक सीएम राइज स्कूल के बड़े-बड़े दावे और दूसरी तरफ प्रदेश के सिवनी जिले के खैरी कला गांव के प्राथमिक स्कूल में छत से टपक रहे पानी से बचने के लिए स्कूल के अंदर छाता लगा कर पढ़ाई करने पर मजबूर छात्र। यह है शिवराज सरकार की वास्तविकता।
- Advertisement -